MP News: महिलाओं ने मंत्री विजयवर्गीय से की नशे के कारोबार की शिकायत

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का परदेशीपुरा इलाके की महिलाओं ने घेराव कर नशे के कारोबार की शिकायत की। महिलाओं ने बताया कि इलाके में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे उन्हें असुरक्षा का अहसास हो रहा है और वे घर से निकलने में भी डरती हैं।

मंत्री विजयवर्गीय ने मंच से ही पुलिस पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि तीन दिनों के अंदर नशे का कारोबार बंद होना चाहिए, अन्यथा सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई नेता नशे के कारोबारियों की सिफारिश करता है, तो पुलिस सीधे उनसे संपर्क करें। विजयवर्गीय ने पुलिस चौकी को सख्त निर्देश दिए और कहा कि नशे का धंधा तुरंत बंद किया जाए।

विधानसभा चुनाव के दौरान भी विजयवर्गीय ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि विधायक बनने के बाद सबसे पहले ब्राउन शुगर बेचने वालों की कमर तोड़ दी जाएगी। 

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि यह सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ है और दोषियों को मृत्युदंड मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस खबर के बाद वे भोजन नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें ग्लानि हो रही थी कि उन्होंने न जाने क्या खा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post