Jabalpur News: बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट में तीन दिवसीय आंतरिक हैकथॉन 2024 का सफल आयोजन सम्पन्न

बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट में तीन दिवसीय आंतरिक हैकथॉन 2024 का सफल आयोजन सम्पन्न
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जबलपुर में तीन दिवसीय आंतरिक हैकथॉन 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में कंप्यूटर साइंस (सीएस), सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार (ईसी) विभाग की कुल 75 टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने वूमेन सिक्योरिटी, ट्रैफिक सिस्टम में सुधार, और ग्रामीण खाद्य प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में आईटी उद्योग के विशेषज्ञ अनूप रॉय, मयंक बिसेन, और एलीशा फ्रांसिस ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल ग्रुप के अध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राजीव खत्री और सीनियर एचआर हेड डॉ. निहारिका यादव भी उपस्थित रहे।

यह आयोजन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग हेड प्रो. सौरभ शर्मा, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी हेड प्रो. विशाल परांजपे, और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के अन्य प्रोफेसरों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस दौरान उद्योग जगत से आए अतिथियों ने अपने विचार साझा किए और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि भविष्य की आईटी चुनौतियों के मद्देनजर भी छात्रों को बेहतरीन मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post