मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए धर्म-कर्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी किसी धार्मिक कार्य के प्रति रुचि रहेगी। आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहें। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा अवसर हाथ लग सकता है।
मिथुन राशि :
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए मिलाजुला रहेगा। आप अपने साथी की खूब केयर करेंगे और उन्हें पूरा समय देंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आप काम के बारे में भी सोचें। आपको किसी लापरवाही के कारण कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर बुद्धि व विवेक से निर्णय लें और आप अपने काफी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। यदि आप ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से कोई मदद लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उसे भी आप आसानी से कर पाएंगे। आपको अपनी आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे।
कन्या राशि:
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए कारोबार में अच्छा रहने वाला है। आपका धन यदि कहीं अटका हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है और आपको अपनी किसी पैतृक संपत्ति के भी मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। भाई व बहनों से आपकी कुछ खटपट रहेगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि आपकी आय तो कम रहेगी, इसलिए आप अपने खर्चो को लेकर बजट बनाकर चले, तो बेहतर रहेगा। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस में आपको कोई जरूरी काम लगा रहेगा। आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें और आपकी ओवर कॉन्फिडेंट होने की आदत आपको कमजोर बनाएगी।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। यदि आपका कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को कहीं दूर घूमाने लेकर जाने की प्लानिंग करेंगे।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके मन में प्रेम और स्नेह की भावना बनी रहेगी। आप भगवान की भक्ति में जुटे नजर आएंगे।