दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में जबलपुर नगर निगम को ‘नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम 2024’ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने जबलपुर नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता के लिए चलाए गए अभियानों, जैसे "एक पेड़ माँ के नाम", "नो बर्निंग वेस्ट", "सिग्नल रेड इंजन ऑफ", की सराहना की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने जबलपुर नगर निगम की आयुक्त, श्रीमती प्रीति यादव, को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया और पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी और प्रदेश में पहली पायदान पर पहुँचाने के लिए नगर निगम की सराहना की। समारोह में राजस्थान सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, सचिव, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
नगर निगम जबलपुर को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए 1 करोड़ रुपये की ईनाम राशि से भी नवाज़ा गया। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने इस सम्मान के लिए जबलपुर के नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि वे आगे भी पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग दें, ताकि जबलपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गर्व से लिया जा सके।
समारोह में तकनीकी अधिकारी बालेन्दू शुक्ला भी उपस्थित रहे। नगर निगम जबलपुर द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के कारण जबलपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।