दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज मानेगांव में एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा विशेष रूप से एक पेड़ की मां के नाम पर लगाकर "स्वच्छता ही सेवा" अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि इस वर्ष "मां के नाम" अभियान के तहत जिले में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया है। जिले में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें एनएचएआई का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे इस कार्य को सफल बनाने के लिए सभी को सकारात्मक सोच के साथ पौधे लगाने चाहिए ताकि वे जीवित रहें और "क्लीन जबलपुर, ग्रीन जबलपुर" की थीम को साकार किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर गुलमोहर का पौधा भी रोपित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
एनएचएआई के अधिकारी अमृत साहू ने बताया कि पीआईयू (परियोजना क्रियान्वयन इकाई) के तहत अब तक 50 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें 28 हजार बांस के पौधे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जबलपुर रिंग रोड के आसपास एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि जबलपुर को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जा सके।
Tags
jabalpur