Jabalpur News: कुचबंधिया समाज में नवयुवक संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न, संजय भैसवार बने अध्यक्ष

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कुचबंधिया मोहल्ला शीतलामाई स्थित वीर माना परिसर में कुचबंधिया समाज द्वारा नवयुवक कुचबंधिया समाज संघ का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह समाज के इतिहास में पहली बार था जब विधिवत चुनावी प्रक्रिया के तहत मतदान करके संघ का अध्यक्ष चुना गया। इस चुनाव में केवल पुरुषों को मतदान का अधिकार प्रदान किया गया था।

अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में संजय भैसवार,विनय सोधा, और राकेश खताविया थे। मतगणना के बाद, संजय भैसवार ने जीत हासिल की और उन्हें नवयुवक कुचबंधिया समाज संघ का नवनिर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया।

इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया था। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए महाकौशल अंचल से चुनाव पर्यवेक्षक बुलाए गए थे। समाज के गणमान्य नागरिकों की भारी उपस्थिति ने इस चुनाव को और अधिक खास बना दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post