दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र की शिक्षक कॉलोनी में सौरभ जैन के सूने घर में चोर ने रात को धावा बोल दिया। सौरभ जैन, जो मुकादमगंज में पान मसाला की दुकान चलाते हैं, परिवार सहित अपने पुराने घर सराफा में जैन पर्वों के चलते गए हुए थे। सुबह जब वे अपने घर लौटे, तो उन्होंने दरवाजे का ताला टूटा पाया। घर के अंदर जाने पर पाया कि सारा सामान बिखरा हुआ था, और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।
चोर ने अलमारी में रखे करीब दो तोला सोने के जेवर और 90 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए थे। सौरभ जैन ने तुरंत विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोर काफी शातिर था। उसने पहले घर के बिजली मीटर से कट-आउट निकाल लिए, जिससे घर के सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। हालांकि, पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में पुलिस को एक व्यक्ति एक्टिवा दूर खड़ी कर सौरभ जैन के घर में घुसता दिखाई दिया।