CBI की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते हुए DPCC के सीनियर इंजीनियर सहित दो गिरफ्तार

CBI की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते हुए DPCC के सीनियर इंजीनियर सहित दो गिरफ्तार
दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली।
 केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के सीनियर पर्यावरण अभियंता मोहम्मद आरिफ और एक बिचौलिए के बेटे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान, CBI ने जसोला विहार स्थित सीनियर इंजीनियर के आवासीय परिसर से करीब 2.39 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए। 

CBI ने रिश्वतखोरी के इस मामले में सीनियर इंजीनियर मोहम्मद आरिफ के अलावा बिचौलिया भगवत शरण सिंह, उसके बेटे किशलय शरण सिंह, और दो बिजनेसमैन, राज कुमार चुघ (राम इलेक्ट्रोप्लेटर्स के मालिक) और गोपाल नाथ कपूरिया (MVM) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में अन्य अज्ञात लोक सेवक और निजी व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है।  

CBI की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, DPCC के सीनियर इंजीनियर और निजी व्यक्तियों के खिलाफ 8 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि अभियंता, बिचौलिए के साथ मिलकर निजी कंपनियों से उनकी फर्मों के रिनुअल के लिए रिश्वत मांग रहा था। यह बिचौलिया DPCC से संबंधित मामलों में विभिन्न फर्मों के लिए सलाहकार के रूप में कार्य करता था और कथित तौर पर लोक सेवक के निर्देश पर फर्मों से रिश्वत की रकम वसूलता था। 

सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी सीनियर इंजीनियर और बिचौलिए के बेटे को 91,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उनके आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें सीनियर इंजीनियर के आवासीय परिसर से 2.39 करोड़ रुपये नकद और संपत्ति के कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए। 

मामले की जांच अभी भी जारी है और सीबीआई आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के मामलों पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post