Jabalpur News: मैगी में निकले कीड़े, उपभोक्ता ने कंज्यूमर फोरम में की शिकायत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी क्षेत्र में मैगी के एक पैकेट में कीड़े पाए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी अंकित सेंगर ने बताया कि उन्होंने बाजार से मैगी का पैकेट खरीदा और जैसे ही उसे पकाने के लिए पानी में डाला, उसमें सफेद रंग के कीड़े तैरने लगे। 

यह देखकर अंकित और उनका परिवार स्तब्ध रह गया। गुस्से में उन्होंने तुरंत दुकान संचालक को इसकी जानकारी दी, लेकिन दुकानदार ने इसे कंपनी की गलती बताया और जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। 

अंकित सेंगर ने मैगी में कीड़े मिलने की शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मैगी जैसी बड़ी कंपनी से ऐसी लापरवाही बेहद चिंता का विषय है। लाखों लोग इस उत्पाद का सेवन करते हैं, लेकिन इस घटना ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंज्यूमर फोरम इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और कंपनी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post