दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने कलायत सीट से अनुराग ढांडा को टिकट दिया है।
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में मतदान 5 अक्टूबर को होगा और इसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

