Jabalpur News: एनएसयूआई ने की छात्र प्रांशुल पटेल के अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

एनएसयूआई ने की छात्र प्रांशुल पटेल के अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तीन पत्ती चौराहे से 3 सितम्बर 2024 को छात्र प्रांशुल पटेल के अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। नीलेश महर के नेतृत्व में एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

नीलेश महर ने कहा कि 3 सितम्बर 2024 को प्रांशुल पटेल का अपहरण जबलपुर के व्यस्ततम चौराहे से किया गया था, जिसके संबंध में थाना ओमती में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मुख्य आरोपी अभिषेक पंडित और उसके दो साथियों पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं और छात्रों व नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। 

इस दौरान अपूर्व केशरवानी, अदनान अंसारी, एजाज अंसारी, यश सोनी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post