दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कासगंज उत्तर प्रदेश में महिला अधिवक्ता के अपहरण और निर्मम हत्या की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिवक्ता संघ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने "एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट" लागू करने की मांग की है ताकि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। घटना में एक महिला अधिवक्ता का जिला न्यायालय के गेट से अपहरण कर लिया गया था और अगले दिन उसका शव क्षत-विक्षत हालत में केनाल में पाया गया था।
अधिवक्ता संघ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि अधिवक्ताओं को सुरक्षित माहौल मुहैया कराना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि अधिवक्ता अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे, तो इसका सीधा असर न्याय व्यवस्था पर पड़ेगा।
अधिवक्ताओं के अनुसार, "एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट" की अनुपस्थिति में अधिवक्ताओं को अपराधियों के बीच में रहकर काम करना पड़ता है, जिससे वे निरंतर खतरे में रहते हैं। ज्ञापन में राष्ट्रपति से इस अधिनियम को शीघ्र लागू कराने की मांग की गई है।
Tags
jabalpur