Jabalpur News: विक्टोरिया अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में 6 माह से बंद एसी के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया में सर्जिकल आईसीयू के पिछले 6 महीनों से बंद पड़े एसी को लेकर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने 12 रात में ही अस्पताल प्रबंधन को बुलाकर शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान कुछ देर के लिए हंगामा की स्थिति भी बनी, जिसके बाद ओमती थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएचएमओ डॉ. संजय मिश्रा को बुलाकर सर्जिकल आईसीयू की स्थिति से अवगत कराया। सीएचएमओ ने बताया कि पुराने एसी खराब हो चुके थे और नए एसी लगाए गए थे, लेकिन होल बड़ा होने के कारण मरीजों को आराम नहीं मिल रहा था। कांग्रेस के विरोध के बाद स्टोर से कूलर मंगवाकर मरीजों को उपलब्ध कराया गया और सीएचएमओ ने आश्वासन दिया कि कलेक्टर से बात हो गई है और जल्द ही नए एसी लगाए जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सर्जिकल आईसीयू और अन्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया, तो कांग्रेस जिला अस्पताल का घेराव करेगी। इस अवसर पर अतुल बाजपेयी,अनुराग गढ़वाल,पार्षद अयोध्या तिवारी, संतोष दुबे (पंडा),वकील अंसारी,चमन पासी,नीरज यादव,इमरान हुसैन,सुरेन्द्र यादव,प्रवेन्द्र चौहान,सुरेन्द्र तिवारी,रितेश नोतनानी,पूजा सिंह,विष्णु विनोदिया,उमेश पटेल,रामबल विश्वकर्मा अदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post