Jabalpur News: छात्रों के भविष्य पर रेलवे की मनमानी भारी, कई ट्रेनें अचानक निरस्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से दिल्ली और अन्य प्रमुख नगरों के लिए सीधी ट्रेनें सीमित हैं, और इनमें से भी कई गाड़ियों को रेलवे द्वारा बार-बार निरस्त की जा रहा है। इस अचानक ट्रेन रद्द होने की समस्या से छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर जब प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए समय पर कॉलेज पहुंचना होता है। 

अनेक छात्र, जिनके पास सीट आवंटन के बाद कॉलेज में हाजिरी लगाने के लिए कुछ ही दिन होते हैं, ट्रेनें रद्द होने के कारण बसों या अन्य वैकल्पिक साधनों का सहारा लेने पर मजबूर हो रहे हैं। जबलपुर से दिल्ली की सिर्फ एक सीधी ट्रेन के चलने से और उसमें लंबी वेटिंग के चलते यात्रियों का संघर्ष और बढ़ गया है। 

रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और मरम्मत कार्यों के चलते मालगाड़ियों का संचालन तो जारी है, लेकिन यात्री गाड़ियां बार-बार रद्द की जा रही हैं, जिससे छात्रों के साथ अन्य यात्रियों को भी भारी असुविधा हो रही है। 

निरस्त ट्रेनों की सूची:

- 11 से 12 सितंबर: संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस।

- 2 से 14 सितंबर: इतवारी-रीवा-इतवारी एक्सप्रेस।

- 5 से 15 सितंबर: जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

- 6 से 16 सितंबर: जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकोशल एक्सप्रेस।

- 8 से 15 सितंबर: रीवा-सीएसएमटी ट्रेन।

Post a Comment

Previous Post Next Post