दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। परसवाड़ा इलाके में तीन आरोपितों द्वारा एक ही जमीन को कई लोगों को बेचने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने सौदे के बावजूद जमीन का नामांतरण नहीं किया और लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपितों ने सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा।
पीड़ित राकेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि उसने 2018 में अभिषेक तिवारी, बलराम पांडे और सम्राट पांडे से परसवाड़ा की जमीन खरीदने का सौदा किया था। उन्होंने उससे 3 लाख रुपये के अलावा 10 हजार रुपये अतिरिक्त भी ले लिए। रजिस्ट्रर्ड विक्रयनामा भी बना, लेकिन नामांतरण करने का वादा करके आरोपित टालमटोल करते रहे।
2023 में जब राकेश उस जमीन पर गया, तो वहां किसी और का मकान बना हुआ पाया। पूछताछ करने पर आरोपितों ने उसे दूसरी जगह जमीन देने की बात कही। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपितों ने और भी कई लोगों से पैसे लेकर उन्हें जमीन नहीं दी।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दस्तावेजों के आधार पर जांच जारी है।