Jabalpur News: स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रानी दुर्गावती चिकित्सालय द्वारा स्वच्छता रैली का किया गया आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती चिकित्सालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश देने के लिए भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. नीता पारसर द्वारा किया गया। रैली में डॉ. वीना जैन, डॉ. रिया सोनकर रविकांता भिमट मेटून, अर्चना शिवहरे (एम.एच. क्वार्डिनेटर), प्रेमलता वैश्य, समस्त नर्सिंग छात्राएँ, नर्सिंग टीचर, हाउसकीपिंग सुपरवाइजर और सभी सफाई मित्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस रैली का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति प्रेरित करना था। रैली के दौरान 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' का नारा बुलंद करते हुए सभी प्रतिभागियों ने लोगों को अपने आस-पास सफाई बनाए रखने का संदेश दिया।

रैली के समापन पर डॉ. नीता पारसर ने कहा, "स्वच्छता सिर्फ हमारे घर और कार्यस्थल तक सीमित नहीं है, हमें अपने पूरे परिवेश को स्वच्छ रखना चाहिए। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि हमारे समाज के विकास में भी सहायक है।" 

Post a Comment

Previous Post Next Post