MP News: मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित फेक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती दक्षता परीक्षा से संबंधित एक शरारतपूर्ण और फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने इस नोटिस को पूरी तरह से झूठा और भ्रामक बताया है।

मध्यप्रदेश पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी तिथियों और जानकारी के लिए केवल मध्यप्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय स्रोतों का ही उपयोग करें। 

#MPPolice ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सचेत किया है कि इस तरह के फेक नोटिस से सावधान रहें और किसी भी अविश्वसनीय सूचना पर भरोसा न करें।

अधिकारियों ने कहा, "कोई भी आधिकारिक घोषणा पुलिस विभाग की वेबसाइट या संबंधित सरकारी पोर्टल पर ही की जाएगी। इसलिए, उम्मीदवारों को सतर्क रहकर सही जानकारी के लिए विश्वसनीय स्रोतों पर ही विश्वास करना चाहिए।"

Post a Comment

Previous Post Next Post