MP News: ई-रिक्शा और ऑटो चालक का खतरनाक स्टंट, पुलिस दोनों की पहचान में जुटी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर शहर में आईजी ऑफिस के सामने सड़क पर एक ई-रिक्शा और ऑटो चालक द्वारा खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों चालक अपनी गाड़ियों को दो पहियों पर उठाकर सड़क पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिससे न सिर्फ उनकी बल्कि अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई। एक राहगीर ने इस खतरनाक स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

यह घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले चालकों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद आईजी ऑफिस के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही रोड पर मौजूद अन्य चालकों से भी पूछताछ की जा रही है।

हालांकि, वीडियो में ई-रिक्शा और ऑटो के नंबर साफ नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों चालकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की भी बात कही जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post