Jabalpur News: संस्कारधानी में सांप्रदायिक सद्भावना के साथ मनाए जाएंगे आगामी त्यौहार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में तीन प्रमुख धर्मों के त्योहार एक साथ पड़ने से धार्मिक उत्साह और मेलजोल का माहौल देखने को मिल रहा है। हिंदू, मुस्लिम और जैन समुदाय के लोग अपने-अपने पों की तैयारियों में जुटे हुए हैं और मिलजुल कर त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

गणेश विसर्जन के लिए दो दिन की तैयारियां

हिंदू समुदाय का गणेश पर्व अनंत चतुर्दशी के दिन मंगलवार को गणेश विसर्जन के साथ संपन्न होगा। रविवार और सोमवार को सरकारी छुट्टी के कारण गणेश पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। शहर के प्रमुख गणेश पंडाल जैसे मालवीय चौक के संस्कारधानी का राजा, गढ़ा फाटक के जबलपुर का राजा, काले गणेश जी और अन्य प्रमुख स्थानों पर विशेष सजावट की गई है, जिससे यहां भक्तों की संख्या अधिक रहेगी। गणेश विसर्जन के जुलूस के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन ने लाइट और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं।

ईद मिलादुन्नबी की जोर-शोर से तैयारियां

मुस्लिम समुदाय सोमवार को अपने पैगंबर के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। मुख्य जुलूस नया मोहल्ला से निकाला जाएगा, जो अंजुमन इस्लामिया स्कूल पर समाप्त होगा। यहां मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम द्वारा तहरीर पेश की जाएगी। इस अवसर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में लंगरों का भी आयोजन किया जाएगा।

समितियों और कमेटियों को स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील

गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नबी के दौरान भंडारा समितियों और आयोजकों से धर्मगुरुओं एवं निगम प्रशासन ने स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का आग्रह भी किया गया है।

जैन पर्यूषण पर्व का समापन

जैन धर्म का दस दिवसीय पर्यूषण पर्व मंगलवार को समाप्त होगा। इस पर्व की शुरूआत उत्तम क्षमा से हुई थी और व्रत-नियम संयम के साथ मंगलवार को यह उत्तम ब्रह्मचर्य के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर शहर के लाखा भवन घमंडी चौक में सभी जैन मुनि प्रवचन देंगे। जैन मंदिरों को भी विशेष रूप से सजाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post