दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उज्जैन में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वक्फ बोर्ड के ऊपर कानूनी शिकंजा कसना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश के सनातनियों और हिंदुओं को भी इस दिशा में कदम उठाने चाहिए। पं. शास्त्री ने स्पष्ट किया कि वे किसी मजहब के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लैंड जिहाद के खिलाफ आवाज़ उठाना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत के सनातनियों को जागरूक करने और जात-पात, छूआछूत जैसे सामाजिक भेदभाव को मिटाने के लिए 21 से 29 नवंबर तक नौ दिवसीय यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य भारत को भव्य और एकजुट बनाना है।
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि वे उन पिछड़े और बिछड़े हुए लोगों के पास पहुंचने का प्रयास करेंगे, जो उनसे दूर रह जाते हैं, और उन्हें गले लगाकर भारत को भव्य बनाने का संकल्प दिलवाएंगे। रविवार को वे उज्जैन पहुंचे थे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उनकी उपस्थिति की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन में एकत्र हो गए थे।
Tags
madhya pradesh