MP News: इंदौर और भोपाल में हिट एंड रन के दो हादसे, तीन लोगों की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल/इंदौर। इंदौर और भोपाल में हाल ही में हिट एंड रन की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई है। इंदौर में एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटर सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं भोपाल में चाय पीकर घर लौट रहे दो दोस्तों को एक कार ने टक्कर मार दी और एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

इंदौर में सड़क पर मौत का तांडव

शनिवार देर रात इंदौर के खजराना इलाके में एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटर सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद दोनों युवतियां सड़क के दूसरी ओर जा गिरीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसी कार ने और भी लोगों को टक्कर मारी थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कार और चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। मृतक युवतियों की पहचान दीक्षा जादौन और लक्ष्मी तोमर के रूप में हुई है।

भोपाल में चाय के साथ मौत का सफर

भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रविवार तड़के दो दोस्तों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार युवक फरीद कुरैशी को 20 मीटर तक घसीटती ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा दोस्त शमीम गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त चाय पीकर लौट रहे थे जब हादसा हुआ। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

दोनों ही घटनाओं में कार चालक फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post