News Update: फाइटर प्लेन का विक्ट्री फॉर्मेशन, लखनऊ में सैन्य महोत्सव में हैरतअंगेज कारनामे CDS के साथ तीनों सेना प्रमुख की कॉन्फ्रेंस ?

दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। लखनऊ में सैन्य महोत्सव के दूसरे दिन फाइटर प्लेन ने विक्ट्री फॉर्मेशन बनाया। पैराशूट से कमांडो कूदे। जवानों ने गांवों में छिपे आतंकियों को खोजकर मार गिराने का रिहर्सल किया। हेलिकॉप्टर से पलभर में जवान रस्सी के सहारे उतरे। पोजिशन ली और टारगेट पर निशाना लगाया। फाइटर प्लेन जगुआर ने आसमान में गोते खाए। ऊपर से गुजरे तो दर्शक हैरान रह गए। लोग खड़े होकर सैल्यूट करने लगे। 

डॉग स्क्वायड और घुड़सवारों ने भी कमाल दिखाया। नौसेना के बैंड ने मार्शल ट्यून बजाया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इधर, लखनऊ में CDS के साथ तीनों सेना प्रमुख की कॉन्फ्रेंस हुई। यहां नॉर्थ-ईस्ट और बांग्लादेश के हालात पर चर्चा की गई। गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक को संबोधित करेंगे। सूत्र बताते हैं कि बैठक में तीनों सेना के बीच देश की सुरक्षा, हथियार खरीद और वित्तीय योजनाओं पर चर्चा होनी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post