Jabalpur News: कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद आशीष दुबे का जन्मदिन, विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

Jabalpur News: कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद आशीष दुबे का जन्मदिवस, विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सांसद आशीष दुबे का जन्मदिवस कार्यकर्ताओं और स्नेहीजनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांसद दुबे ने होमसाइंस कॉलेज रोड स्थित अपने नवीन सांसद कार्यालय में कार्यकर्ताओं, स्नेहीजनों और आगंतुकों से मुलाकात की। बड़ी संख्या में लोग अपने लोकप्रिय सांसद को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे। 

जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर सांसद दुबे ने ज्ञानदीप स्पर्श कन्या उच्च शिक्षा छात्रावास में दिव्यांग बहनों के साथ समय बिताया और उन्हें उपहार भेंट किए। इसके अलावा, उन्होंने सिविक सेंटर स्थित जेडीए पार्क में कदम संस्था द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान में भाग लिया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने की अपील की। 

पूरे दिन सांसद कार्यालय में आगंतुकों और भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा सांसद को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post