इंदौर गैंगरेप केस: कपल्स को निशाना बनाते थे आरोपी, पुलिस पर भी कर चुके हैं हमला

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर/महू। आर्मी ट्रेनी अफसरों से लूटपाट और महिला मित्र से गैंगरेप के मामले में मुख्य आरोपी अनिल बारोर (27) और रितेश भाभर (25) पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों अक्सर कपल्स को निशाना बनाते थे और उनसे लूटपाट करते थे। आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिसमें 2021 में पुलिस पर जानलेवा हमला भी शामिल है। 

पुलिस ने इन आरोपियों को महू कोर्ट में पेश किया, जहां सभी 16 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका मकसद केवल लूटपाट था, लेकिन महिलाओं को देखकर उन्होंने गैंगरेप किया। 

पुलिस अब आरोपियों को घटना स्थल पर सीन रिक्रिएशन के लिए ले जाने की तैयारी कर रही है। वहीं, आर्मी के जवानों द्वारा आरोपियों पर हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post