दैनिक सांध्य बन्धु श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अखनूर के भट्टल इलाके में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 7:26 बजे आतंकियों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की थी। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हमलावर जंगल की ओर भाग निकले। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरते हुए 5 घंटे की कार्रवाई के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया।
आतंकी फायरिंग के बाद जंगल की ओर भाग गए थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को भट्टल इलाके के शिव आसन मंदिर के पास पाया, जहां वे एक मोबाइल ढूंढ रहे थे ताकि किसी को कॉल कर सकें। इसी दौरान सेना की एंबुलेंस के गुजरने पर उन्होंने उस पर हमला किया।
16 अक्टूबर से अब तक यह जम्मू-कश्मीर में पांचवां हमला था। इन हमलों में सुरक्षाबलों के 3 जवान शहीद हुए हैं और 8 गैर-स्थानीय लोगों की हत्या की गई है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान, आर्टिकल 370 हटने के बाद से अशांति फैलाने के लिए टारगेट किलिंग की साजिश रच रहा है, जिसका मकसद पुनर्वास योजनाओं को बाधित करना है।
22 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में तहरीक-ए-लब्बैक या मुस्लिम (TLM) नामक एक नए आतंकी संगठन का खुलासा हुआ है, जिसका सरगना पाकिस्तानी हैंडलर बाबा हमास बताया जा रहा है। CIK और पुलिस ने श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, अनंतनाग, और पुलवामा समेत कई जिलों में छापेमारी की है।