Jabalpur Breaking News: पैरोल से फरार अपराधी श्यामू बर्मन की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल में अपराध क्रमांक 22/11 धारा 449, 302, 34, 392, 397, 120 बी भादवि के तहत सजायाफ्ता अपराधी श्यामू बर्मन, पिता बहादुर बर्मन, निवासी छुई खदान गढ़ा, पैरोल (जेल अवकाश) से फरार हो गया है। पैरोल से लौटकर अपनी सजा भुगतने के लिए जेल में दाखिल न होने के कारण आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन्स में अपराध क्रमांक 281/17 धारा 224 भादवि एवं 31 ग, घ, बंदी संशोधन अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

माननीय न्यायालय सीजेएम जबलपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 8406/17 में श्यामू बर्मन के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया है, जो थाना सिविल लाइन्स में लंबित है। श्यामू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

श्यामू बर्मन की गिरफ्तारी या उसकी जानकारी देने पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने 10,000 रुपये के नगद इनाम की घोषणा की है। किसी भी व्यक्ति को यदि श्यामू बर्मन के बारे में जानकारी मिलती है, तो वह जबलपुर पुलिस के कन्ट्रोल रूम नंबर 0761-2676100, 2676102, या थाना प्रभारी अधारताल के मोबाइल नंबर 7587616131 पर संपर्क कर सकता है। साथ ही, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल के मोबाइल नंबर 9479994130 पर भी सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post