Jabalpur News: हैदराबाद जा रहा मसूर लोड ट्रक तीन हिस्सों में बिखरा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब मसूर से लोड एक ट्रक कोनी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक तीन हिस्सों में टूट गया और सैकड़ों मसूर की बोरियां सड़क पर बिखर गईं।

ट्रक हैदराबाद जा रहा था, जिसमें करीब 500 बोरी मसूर लोड थी। जैसे ही ट्रक कोनी गांव के पास पहुंचा, सामने से एक ट्रैक्टर दुर्गा प्रतिमा लेकर आ रहा था। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इसके हिस्से बिखर गए।

पाटन थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है और ट्रक मालिक को भी सूचित कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post