Jabalpur News: लोडिंग वाहनों पर सवारी अब ढोना पड़ेगा भारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हाल ही में सिहोरा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में माल वाहक ऑटो और हाईवा की टक्कर में सात लोगों की मृत्यु और 11 लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए गए थे। सांध्य बन्धु ने इसे प्राथमिकता से उठाया और इसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।

सख्त निर्देश: माल वाहकों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप संडे ने आदेश दिए हैं कि माल वाहक वाहनों पर जो सवारी ढोने का कार्य कर रहे हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के वाहनों की चेकिंग पर जोर दिया गया है। इसके लिए खजरी खिरीया, परियट ग्राम, पनागर, बरेला गौर, अंधमूक बाईपास, पाटन बाईपास और कटंगी बाईपास पर विशेष चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं। ग्रामीण चौकियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसे वाहनों को रोका जा सके।

17 माल वाहक वाहनों पर कार्रवाई

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की संभागीय उड़न दस्ता प्रभारी ज्योति मुवेल ने भी अपनी टीम को सख्त निर्देश दिए थे। उनकी उपस्थिति में 1150 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें से 778 वाहनों का चालान काटा गया। 17 मालवाहक वाहनों पर सवारी ढोने के आरोप में चालान किया गया और उनके परमिट रद्द करने की चेतावनी दी गई।

19.45 लाख का शमन शुल्क वसूला गया

जांच के दौरान 778 वाहनों का चालान किया गया, जिससे कुल 19.45 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया। इसमें 13.71 लाख रुपये का शमन शुल्क और 5.73 लाख रुपये का मोटरयान कर शामिल था।

सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता ग्राफ

नेशनल और स्टेट हाईवे पर माल वाहक वाहनों में सवारियां ढोने का चलन बढ़ता जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है।

इनका कहना

माल वाहक वाहन चालक नियम का पालन करें अवैधानिक रूप से मालवाहक वाहन में सवारी परिवहन ना करें अन्यथा इनके ऊपर कड़ी चालानी कार्रवाई करते हुए, परमीट रद्द करवाने का कार्य करवाया जाएगा। प्रदीप सेंडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात

Post a Comment

Previous Post Next Post