Jabalpur News: नवरात्र पर्व के शुभारंभ से ही बड़ी खेरमाई मंदिर में महिलाओं की लंबी कतार, माता के दरबार में जल चढ़ाने का सिलसिला जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवरात्रि पर्व की शुरुआत होते ही बड़ी खेरमाई मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। विशेष रूप से महिलाओं में माता के दरबार में जल चढ़ाने की विशेष आस्था देखने को मिल रही है। मंदिर में बैठकी पूजा के साथ ही प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं लंबी कतारों में लगकर मां खेरमाई के चरणों में जल अर्पित कर रही हैं।

मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है, जो दिनभर जारी रहती है। महिलाएं विशेष पूजा-अर्चना कर मां से सुख-समृद्धि की कामना कर रही हैं। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मंदिर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यापक व्यवस्था की गई है।

यह सिलसिला नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक यूं ही जारी रहेगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु मां खेरमाई के दर्शन और पूजन के लिए मंदिर पहुंचेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post