Jabalpur News: 2 अक्टूबर को ड्राई डे का उल्लंघन, खुलेआम बिक रही थी शराब, वीडियो हुआ वायरल ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को घोषित ड्राई डे के बावजूद, जबलपुर जिले के शहपुरा में खुलेआम शराब बिक्री के मामले ने नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। आदेशों के अनुसार, सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानों को बंद रखा जाना था, लेकिन शहपुरा में शराब सरेआम बिकती नजर आई।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दुकानें बंद होने के बावजूद, शटर डाउन करके दिनभर शराब बेची गई। इस दौरान पुलिस की गाड़ियां कई बार उस इलाके से गुजरीं, लेकिन ड्राई डे के नियमों का पालन कराने की कोई कोशिश नहीं की गई।

इस घटना से न केवल प्रशासन की अनदेखी उजागर हुई है, बल्कि इससे आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत की भी चर्चा हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण कई घर तबाह हो रहे हैं और युवा पीढ़ी पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post