दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 8 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। चोरों की पहचान राजीव कुशवाह और भूपेंद्र सिंह यादव के रूप में हुई है, जो कुलैथ के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि चोर ट्रांसपोर्ट नगर में एक बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहे थे, तभी गश्त कर रही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देखकर दोनों चोर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे बिना व्हील लॉक वाली गाड़ियों को निशाना बनाते थे और पल भर में उनके लॉक तोड़कर बाइक चुरा लेते थे।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी कि त्योहार को देखते हुए पुलिस बल ने ट्रांसपोर्ट नगर में पैदल गश्त की थी। इस दौरान बाइक के पास खड़े युवकों पर शक हुआ, और जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे घबरा गए और भागने लगे।
पकड़े जाने पर, पहले तो दोनों युवक सवालों के जवाब में बहाने बनाने लगे, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपनी चोरी की गतिविधियों को स्वीकार किया। थाना पहुंचने पर उन्होंने पिछले एक सप्ताह में चोरी की गई 8 बाइकों की जानकारी दी।
पुलिस का मानना है कि इन चोरों से अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये चोर चोरी किए गए वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बेचते थे। एएसपी अखिलेश रैनवाल ने बताया कि पूछताछ अभी जारी है और इससे और भी चोरी के मामलों का पता चल सकता है।
