Jabalpur News: मेडिकल छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय एनेस्थीसिया कॉन्फ्रेंस में जीते 7 मेडल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के तीन छात्रों ने उत्तर प्रदेश के ओरछा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एनेस्थीसिया कॉन्फ्रेंस में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्कारधानी का मान बढ़ाया है।

इस कांफ्रेंस में जबलपुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कुल 7 मेडल जीते हैं। डॉ. परवीन ने बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड प्राप्त किया, जबकि डॉ. तनाया और डॉ. अक्षिता को बेस्ट पेपर के लिए पुरस्कार मिला। यह सफलता 270 पीजी छात्रों के बीच हासिल की गई, जो कि सराहनीय है।

तीनों डॉक्टरों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शकों, डॉ. आशीष सेठी और डॉ. मयंक चांसोरिया को दिया है, जिन्होंने उन्हें इस क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post