Jabalpur News: ब्लैकआउट के दौरान आसमान में चलती दिखी रहस्यमयी दो लाइटें, बनी कौतूहल का विषय ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में आज आपातकाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां की मॉक ड्रिल (ब्लैकआउट) के दौरान आसमान में दो चमकदार लाइटों की मौजूदगी ने रहस्यमयी माहौल खड़ा कर दिया। बलदेव बाग क्षेत्र स्थित एक मेडिकल व्यवसायी दीपक पटेल ने अपनी दुकान से आकाश में पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर तेज़ी से दौड़ती इन दोनों रोशनी के बिंदुओं को देखा और उनका वीडियो भी रिकॉर्ड किया।

करीब 30 सेकंड की यह वीडियो क्लिप अब चर्चा का विषय बन चुकी है। दीपक पटेल ने यह वीडियो दैनिक सांध्य बन्धु को साझा किया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया व स्थानीय चर्चाओं में तेजी से वायरल होने लगा।

लोगों की राय इस दृश्य को लेकर बंटी हुई है — कोई इसे मालवाहक विमान बता रहा है, तो कुछ इसे किसी उपग्रह की कक्षा में गति मान रहे हैं। वहीं, कुछ उत्साही नागरिक इसे यूएफओ (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) मानते हुए अंतरिक्ष से जुड़ी गतिविधि का संकेत बता रहे हैं।

हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दैनिक सांध्य बंधु  इस वीडियो के सत्य होने पुष्टि नहीं करता है और लोगों से अपील है कि वे तथ्यों की पुष्टि के बिना निष्कर्ष न निकालें।

Post a Comment

Previous Post Next Post