Jabalpur News: स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराकर पलटी सेना की एंबुलेंस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज बुधवार सुबह कैंट क्षेत्र के पेंटीनाका-वायएमसीए मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सेना की एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि सौभाग्यवश उस वक्त सड़क पर अन्य कोई वाहन नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना की एंबुलेंस एमएच अस्पताल की ओर तेज गति से जा रही थी। जैसे ही वह वायएमसीए चौराहे के पास पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई और पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभा तक टेढ़ा हो गया।

हादसे के तुरंत बाद सैन्य जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए यातायात को सामान्य करने में जुट गए।

फिलहाल आर्मी अस्पताल या सैन्य प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post