Jabalpur News: मॉक ड्रिल में 12 मिनट तक अंधेरे में डूबा जबलपुर ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में आज शाम को एक बड़े आपदा प्रबंधन अभ्यास (मॉक ड्रिल) के तहत शहर के चार प्रमुख स्थानों — समदड़िया मॉल, गारमेंट क्लस्टर गोहलपुर, सिहोरा और पुराना गोरखपुर थाना — पर आतंकवादी हमले जैसी स्थिति का अभ्यास किया गया। इस दौरान रात 7:30 बजे से 7:42 बजे तक पूरे शहर में ब्लैकआउट रहा, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।

अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने बताया कि यह मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और आम लोगों की तत्परता परखने के लिए आयोजित की गई। ब्लैकआउट के दौरान सभी शासकीय-अशासकीय कार्यालयों और केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों की लाइटें भी बंद रहीं।

कलेक्टर ने कहा कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। यह अभ्यास केवल नागरिकों को सतर्क करने और उन्हें विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किया गया। अधिक रोशनी होने पर एयर अटैक की संभावना बनी रहती है, इसलिए अंधेरे का अभ्यास जरूरी होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post