Jabalpur News: देवी स्वीट्स संचालक के बेटे ने युवक का सिर फोड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के व्यस्त नरघईया मार्केट में रविवार की रात एक मामूली बात को लेकर बड़ा विवाद हो गया। प्रतिष्ठित देवी स्वीट्स दुकान के संचालक के बेटे ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना रविवार रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। घायल युवक तरुण रजक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रोज़मर्रा की खरीदी करने नरघईया मार्केट गया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल देवी स्वीट्स दुकान के सामने खड़ी की थी। इसी बात को लेकर दुकान संचालक के बेटे को आपत्ति हुई और उसने तरुण से गाली-गलौज शुरू कर दी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, बात बढ़ने पर आरोपी ने अचानक उस पर हमला कर दिया और किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर वार कर दिया। हमले में तरुण रजक के सिर पर गहरी चोट आई, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post