दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा उन व्यक्तियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है जो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करेंगे, गिरफ्तारी संबंधी सूचना प्रदान करेंगे या गिरफ्तारी में सहयोग करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना लार्डगंज के अपराध क्रमांक 491/25 धारा 333, 109, 3(5), 51(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी मोनू यादव पिता अशोक यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी रामेश्वर कॉलोनी विजय नगर की गिरफ्तारी पर ₹5000 का पुरस्कार घोषित किया गया है।
इसी प्रकार थाना रांझी के अपराध क्रमांक 55/25 धारा 296, 115(1), 118(1), 351(2), 191(1), 192(3), 109 बीएनएस के फरार आरोपी सागर सोनकर पिता गंगाराम सोनकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी बापू नगर रांझी की गिरफ्तारी पर भी ₹5000 का इनाम रखा गया है।
वहीं, थाना माढोताल के अपराध क्रमांक 695/25 धारा 103(1), 191(1), 192(3) बीएनएस के फरार आरोपी फुलवर भाट पिता गेंदालाल भाट, निवासी राजीव गांधी नगर माढोताल की गिरफ्तारी पर ₹4000 का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को उपरोक्त फरार आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वह पुलिस को सूचित कर उनकी गिरफ्तारी में सहयोग करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।