Jabalpur News: सिहोरा जिला गठन की मांग को लेकर नागरिकों ने खून से जलाए 101 प्रतीकात्मक दीए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। वर्षों से लंबित सिहोरा जिला की मांग को लेकर रविवार को पुराने बस स्टैंड पर लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के आह्वान पर सैकड़ों नागरिक जुटे और अपने शरीर से निकले खून से 101 प्रतीकात्मक दीए जलाकर सरकार से पूछा – “आखिर सिहोरा जिला कब बनेगा?”

आंदोलनकारियों ने कहा कि इन दीयों में सिर्फ तेल और बाती नहीं बल्कि सिहोरा की पीड़ा और वर्षों की अनदेखी की आग भी जल रही है। 26 अक्टूबर को भूमि समाधि सत्याग्रह आंदोलन आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर के.के. कुररिया, अनिल जैन, आशीष तिवारी, संतोष पांडे, राजभान मिश्रा, रामजी शुक्ला, मनोज पटेल, जितेंद्र श्रीवास, संजय पाठक, नरेंद्र गर्ग, विकास दुबे, रमेश कुमार पाठक, राजेश कुररिया, शिवशंकर गौतम, एम.एल. गौतम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post