दैनिक सांध्य बन्धु मंडला। मंडला जिले के पश्चिम सामान्य वन मंडल के बम्हनी परिक्षेत्र अंतर्गत वृत्त राता में एक मादा तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव जमीन में दबा हुआ था, जिसका केवल पिछला पैर और पूंछ बाहर दिखाई दे रही थी। प्रारंभिक जांच में तेंदुए की मौत करंट लगने से होने की आशंका जताई गई है।
वन विभाग के अनुसार, 18 अक्टूबर की रात गश्ती दल को बीट झांगुल के पास कक्ष क्रमांक आर.एफ. 792 से लगे राजस्व क्षेत्र में लैंटाना की झाड़ियों के बीच तेंदुए का शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी बम्हनी और अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान घटनास्थल से करीब 10 मीटर दूर बिजली के खंभे के नीचे जली हुई जमीन, खूंटी गड़ाने के निशान, जीआई तार के टुकड़े, हुक और पूजा सामग्री बरामद हुई।
रविवार को तेंदुए के शव को गड्ढे से निकलवाकर सीलबंद किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वन्यजीव फॉरेंसिक जांच के लिए नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर भेजा गया है।
डीएफओ (पश्चिम सामान्य वन मंडल) नित्यानंतम एल ने बताया कि मामले में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई प्रतीत हो रही है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।