Jabalpur News: कृषि मंडी में फल व्यापारी की दुकान से 2 लाख रुपए उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, विजय नगर पुलिस तलाश में जुटी


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
दीपावली के त्योहार पर जब शहर रोशनी से जगमगा रहा था, उसी दौरान जबलपुर की कृषि उपज मंडी में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। देर रात दो चोर एक फल व्यापारी की दुकान में घुसे और गल्ले की दराज तोड़कर करीब 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, हेमराज बहारे की मंडी में फल की थोक दुकान है। दीपावली की रात उन्होंने कर्मचारियों के साथ पूजा करने के बाद दुकान बंद की और घर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि एग्जॉस्ट फैन टूटा हुआ था और गल्ला खुला पड़ा था। अंदर रखे 2 लाख रुपए गायब थे।

व्यापारी ने तत्काल विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुट गई है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा वारदात का पूरा घटनाक्रम

करीब 1 मिनट 36 सेकंड के वीडियो में दो चोर दुकान में दाखिल होते नजर आए। एक चोर ने गल्ले की दराज खोलने की कोशिश की, पर जब नहीं खुली तो उसने जोर लगाकर उसे तोड़ा और रुपए निकाल लिए। कुछ देर बाद दोनों फिर लौटे और दूसरी दराज खोलने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे और वहां से भाग निकले।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

कृषि उपज मंडी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में चोरी की यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। यहां रात में गार्ड तैनात रहते हैं, फिर भी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

थाना प्रभारी बोले – जल्द होंगे चोर गिरफ्तार

विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post