दिवाली पर पटाखों से बिगड़ा हवा का हाल, AQI 500 तक पहुंचा; कई जगह आग की घटनाएं, एक झुलसा

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल में सोमवार को दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। हालांकि किसी की जान नहीं गई, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। वहीं, पटाखों के धुएं ने हवा को जहरीला बना दिया।

राज्य के पर्यावरण निगरानी केंद्रों के अनुसार, दिवाली की शाम 8 बजे तक पंजाब का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 114 था, जो 9 बजे 153, 10 बजे के बाद 309 और रात 11 बजे 325 तक पहुंच गया। आधी रात तक कई शहरों में यह 500 के स्तर पर पहुंच गया, जो ‘अत्यंत खतरनाक’ श्रेणी में आता है।

रातभर आतिशबाजी के बीच अमृतसर में स्वर्ण मंदिर को रंगीन रोशनी से सजाया गया और BSF की महिला जवानों ने डांस कर जश्न मनाया। हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर दिवाली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधायक अनमोल गगन मान ने भी अपने-अपने परिवार के साथ त्योहार मनाया।

उधर, चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित शास्त्री नगर में पौधा नर्सरी में आग लग गई, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। मोहाली के जीरकपुर में पटाखे में बारूद भरते समय विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति सूरज झुलस गया। वहीं, मोहाली में पटाखों का बारूद इकट्ठा कर जलाते समय चार बच्चे घायल हुए। दिवाली की रात जिले के अस्पतालों में कुल 23 जलने के मामले पहुंचे।

लुधियाना की स्टार सिटी कॉलोनी में आतिशबाजी से वूलन वेस्ट के गोदाम में भीषण आग लग गई, जबकि अमृतसर के लोहगढ़ गेट इलाके में कोयले के गोदाम में आग ने भारी नुकसान पहुंचाया।

हिमाचल प्रदेश में भी दिवाली रात तीन स्थानों पर आग की घटनाएं हुईं। कुल्लू के मणिकर्ण स्थित कसोल इन होटल की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई, शिमला जिले के रामपुर बुशहर में चार-पांच दुकानों में आग लगी और कांगड़ा के नगरोटा बगवा के पठियार में इलेक्ट्रिक दुकान जलकर खाक हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post