दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) की परीक्षाओं में लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बुधवार को आयोजित बीए सेकेंड ईयर इतिहास (मेजर) परीक्षा से जुड़ा है, जहां छात्रों को पूरा आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नपत्र थमा दिया गया। परीक्षा शुरू होते ही छात्रों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते कई परीक्षा केंद्रों पर हंगामे की स्थिति बन गई।
विश्वविद्यालय से संबद्ध जबलपुर, कटनी, मंडला और नरसिंहपुर के परीक्षा केंद्रों में एक जैसी शिकायतें सामने आईं। छात्रों का कहना था कि प्रश्नपत्र में एक भी सवाल ऐसा नहीं था जो पढ़ाया गया हो। शिक्षकों ने भी माना कि पेपर पूरी तरह निर्धारित पाठ्यक्रम के बाहर से आया है।
स्थिति बिगड़ते देख केंद्राध्यक्षों ने तत्काल विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद सभी केंद्रों को निर्देश जारी किए गए कि छात्रों से एक लिखित आवेदन लेकर उन्हें परीक्षा से जाने दिया जाए। इस तरह विश्वविद्यालय को परीक्षा को बिना औपचारिक घोषणा के स्थगित करना पड़ा।
छात्रों का फूटा गुस्सा, भरोसा टूटा
छात्रों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया। विश्वविद्यालय की लापरवाही ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया है। कई छात्र उत्तरपुस्तिकाएं अधूरी छोड़कर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए।
RDVV कुलसचिव राजेंद्र कुमार बघेल ने कहा, “जिन विद्यार्थियों को पेपर को लेकर आपत्ति थी, उनसे लिखित आवेदन लिया गया है। विश्वविद्यालय ने एक जांच कमेटी गठित की है। जो भी निर्णय होगा, छात्रहित में लिया जाएगा।”