Jabalpur News: समदड़िया मॉल में 'आतंकी हमला', शहर में मचा हड़कंप, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला मॉक ड्रिल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के हृदय स्थल समदड़िया मॉल में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब हथियारों से लैस नकली आतंकवादी अचानक मॉल में घुस आए और वहां मौजूद नागरिकों को बंधक बना लिया। गोलियों की तड़तड़ाहट और धमाकों के बीच पूरे मॉल का माहौल दहशतभरा हो गया। यह दृश्य भले ही रियल लग रहा था, लेकिन वास्तव में यह जबलपुर पुलिस द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल था, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद शहर की पहली बड़ी सुरक्षा जांच कवायद रही।

100 नंबर पर कॉल के बाद हरकत में आई पूरी पुलिस फोर्स

मॉक ड्रिल की स्क्रिप्ट के अनुसार मॉल कर्मचारियों ने डायल 100 पर कॉल कर आतंकवादी हमले की सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर की पुलिस, बम निरोधक दस्ते (BDS), स्पेशल सेल, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस दल मौके पर पहुंच गए। हर सुरक्षा इकाई ने अपनी तय भूमिका निभाई और आतंकियों को काबू में कर मॉल के भीतर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

मॉल की बिजली बंद, सायरन और इवैक्यूएशन प्लान लागू

जैसे ही सायरन बजा, मॉल की बिजली काट दी गई और वहां मौजूद लोगों को फौरन सतर्क कर बाहर निकाला गया। BDS टीम ने बम की तलाश कर उसे निष्क्रिय करने का अभ्यास किया। फायर ब्रिगेड ने भी तत्परता से फर्जी आग लगने के दृश्य पर काबू पाया। पूरे ऑपरेशन के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर डटे रहकर हर गतिविधि की निगरानी की।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई सतर्कता

हाल ही में देशभर में आतंकी हमलों की आशंका और ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। जबलपुर में इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा बलों की तत्परता और समन्वय का आकलन करना था।

पुलिस ने जनता से की सहयोग की अपील

इस मॉक ड्रिल के माध्यम से जबलपुर पुलिस ने आम नागरिकों को सतर्क रहने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल देने और आपात स्थिति में संयम बनाए रखने की अपील की। इस तरह की मॉक ड्रिल्स भविष्य में भी अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित की जाएंगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post