दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर नहीं पड़ेगा। BCCI सूत्रों के अनुसार, IPL 2025 अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जा रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
सेना की कार्रवाई के बावजूद टूर्नामेंट जारी है। आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। IPL का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हुआ था और अब तक 56 मैच खेले जा चुके हैं। फाइनल सहित कुल 18 मैच बाकी हैं। फाइनल 25 मई को कोलकाता में आयोजित होगा।
पहलगाम हमले का लिया गया बदला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इस हमले में 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसके जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
IPL के इतिहास में 4 बार देश से बाहर खेला गया टूर्नामेंट
2009: लोकसभा चुनाव के चलते पूरे IPL सीजन को साउथ अफ्रीका शिफ्ट किया गया था।
2014: चुनावों के कारण IPL का पहला चरण UAE में आयोजित हुआ था।
2020: कोरोना महामारी के कारण पूरा टूर्नामेंट यूएई में खेला गया।
2021: भारत में शुरू हुआ टूर्नामेंट कोरोना के कारण बीच में रोकना पड़ा और शेष मैच यूएई में कराए गए।
IPL निर्बाध जारी रहेगा
BCCI ने स्पष्ट किया है कि IPL पर सुरक्षा स्थिति का असर नहीं पड़ेगा और सभी मैच भारत में ही होंगे। दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड ने क्रिकेट प्रेमियों से अपील की है कि वे टूर्नामेंट का आनंद लें और अफवाहों पर ध्यान न दें।