दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना ने जबलपुर निवासी एक युवक को इस कदर झकझोर दिया कि उसने मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया। रांझी निवासी आन मोहम्मद ने अब खुद को ‘चंगू’ और धार्मिक अनुष्ठान के बाद ‘संजू’ नाम से पुकारने का फैसला किया है। युवक ने राम मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर सनातन धर्म में आस्था जताई।
सतपुला स्थित राम मंदिर में आन मोहम्मद ने हिंदू युवती सृष्टि हलदार के साथ विवाह किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। युवक ने मंदिर में गंगाजल पीकर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की और सिंदूर-दान कर सृष्टि को पत्नी के रूप में स्वीकार किया।
जानकारी के अनुसार, छह माह पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब सामाजिक और धार्मिक मान्यता के लिए मंदिर में विवाह किया गया। चंगू का कहना है कि सृष्टि से प्रेम के चलते उसने यह निर्णय स्वयं लिया और अब वह पूरी तरह हिंदू धर्म को अपनाकर जीवन व्यतीत करेगा।
सृष्टि हलदार ने बताया कि दोनों की मुलाकात तीन साल पहले हुई थी। प्रेम-प्रसंग धीरे-धीरे गंभीर होते गए, लेकिन जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई, विरोध शुरू हो गया। तनावपूर्ण माहौल के चलते दोनों ने मिलकर विवाह करने का फैसला किया। सृष्टि की मां ने पहले तब तक विवाह न मानने की बात कही थी, जब तक युवक धर्म परिवर्तन कर सार्वजनिक रूप से हिंदू न बन जाए।
चंगू ने साफ कहा कि वह सृष्टि से सच्चा प्रेम करता है और अब आगे का जीवन एक हिंदू के रूप में जीएगा। उसने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने उसके मन को गहरा आघात पहुंचाया और तभी उसने मन में संकल्प लिया कि वह अब उस विचारधारा से स्वयं को अलग करेगा।
सृष्टि ने बताया कि परिस्थितियां प्रतिकूल थीं, लेकिन प्रेम और विश्वास के बल पर वे एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय ले चुके थे। अब वे शहर में साथ रह रहे हैं और समाज से भी साथ देने की अपेक्षा रखते हैं।