Jabalpur News: देवताल तालाब के पास से फायर आर्म्स सहित युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक सफेद टीशर्ट और नीली जींस पहनकर देवताल तालाब के पास किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़ा है और उसके पास हथियार है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए हुलिये वाले युवक को मौके पर देखा। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंशुल उर्फ आर्यन कोरी (उम्र 20 वर्ष), निवासी कोरी मोहल्ला, दुर्गा मंदिर के पास, गढ़ा बताया।

तलाशी लेने पर युवक की पैंट में खोंसा  हुआ एक देशी कट्टा और जेब में 1 कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही हथियार जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल यह पूछताछ जारी है कि उसने यह हथियार कहां से और किस उद्देश्य से प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post