Gwalior News: रिटायर्ड फौजी की हत्या करने वाली साली को उम्रकैद, पैसों और मकान के लालच में काट दी थी गर्दन और हाथ की नसें

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। जीजा की बेरहमी से हत्या करने वाली साली को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिला न्यायालय ने आरोपी साली कामना शाक्य को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास और 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। कामना ने अपने जीजा, रिटायर्ड फौजी देवेंद्र माहौर की हत्या पैसों और मकान के लालच में की थी।

घटना 8 जुलाई 2023 की रात की है। देवेंद्र माहौर अपने मोबाइल के लिए कामना के घर पहुंचा था। दोनों के बीच रिटायरमेंट में मिली रकम और संपत्ति को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान कामना ने नशे की हालत में मौजूद देवेंद्र पर हमला कर दिया। पहले सिर पर वार किया, फिर ब्लेड से हाथों की नसें और चाकू से गला रेत दिया। तड़पते हुए देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के अगले दिन देवेंद्र के भाई उपेंद्र ने जब फोन नहीं लगने पर घर जाकर देखा तो भाई की लाश खून से लथपथ हालत में कमरे में पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और भाई की शिकायत पर कामना शाक्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

जांच में सामने आया कि देवेंद्र की पत्नी और बच्चे उससे अलग रहते थे और वह शराब पीने का आदी था। कामना इसी का फायदा उठाकर उसके करीब आई और हत्या की साजिश रची। उसने रिटायरमेंट में मिले पैसों और गांव के मकान को हड़पने के लिए यह खौफनाक वारदात की।

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पर्याप्त सबूत और गवाह पेश किए गए, जिनके आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post