IPL 2025 RCB Vs CSK: म्हात्रे-जडेजा की दमदार साझेदारी से चेन्नई 100 पार, आयुष ने जड़ा पहला IPL अर्धशतक

दैनिक सांध्य बन्धु बैंगलोर। IPL 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। 12 ओवर तक टीम ने दो विकेट पर 127 रन बना लिए। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और अनुभवी रवींद्र जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं और दोनों के बीच फिफ्टी रनों की साझेदारी हो चुकी है।

आयुष ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना पहला IPL अर्धशतक पूरा किया, जो उनके आत्मविश्वास और आक्रामकता का परिचायक है। इससे पहले सैम करन (5 रन) को लुंगी एनगिडी और शेख रशीद (14 रन) को क्रुणाल पंड्या ने आउट किया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 213/5 का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली (62 रन) और जैकब बेथेल (55 रन) की फिफ्टी के अलावा रोमारियो शेफर्ड ने केवल 14 गेंदों में IPL 2025 की सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई की यह जोड़ी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा पाएगी या नहीं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post