दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली/श्रीनगर। पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मुनीर अहमद को बल से बर्खास्त कर दिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के सियालकोट की रहने वाली मीनल खान से शादी की और वीजा समाप्त होने के बाद भी उसे अवैध रूप से भारत में छिपाकर रखा।
CRPF की 41वीं बटालियन में तैनात मुनीर अहमद को सेवा नियमों का उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए बल से बाहर किया गया। CRPF के अनुसार, मुनीर ने मीनल को भारत में पनाह देकर वीजा नियमों की अवहेलना की।
मुनीर अहमद और मीनल खान की शादी मई 2024 में ऑनलाइन हुई थी। इसके बाद मीनल मार्च 2025 में शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आई और जम्मू-कश्मीर के भलवाल स्थित मुनीर के गांव हंदवाल में एक कार्यक्रम हुआ। मीनल ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया था, जो अब तक गृह मंत्रालय में लंबित है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबित कर दिए थे। मीनल को भी देश छोड़ने का नोटिस मिला, जिसके खिलाफ मुनीर ने भलवाल कोर्ट में याचिका दायर की थी।
कोर्ट ने मीनल के पाकिस्तान डिपोर्टेशन पर रोक तो लगा दी, लेकिन मामला मीडिया में उछलने के बाद CRPF ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुनीर को सेवा से हटा दिया।
डिपोर्ट किए जाने के प्रयास के दौरान मीनल ने कहा, "हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। मैंने समय पर वीजा बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। हमें पति-पत्नी को अलग किया जा रहा है, यह अमानवीय है।" मीनल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी न्याय की गुहार लगाई थी।