दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। निशातपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान नकली नोट चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी पेशे से स्विगी का डिलीवरी बॉय है, लेकिन पर्दे के पीछे वह खुद ही नकली नोट छापने और बाजार में खपाने का काम कर रहा था। अब तक वह करीब 40 हजार रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुका है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ 50 और 100 रुपए के नकली नोट ही प्रिंट करता था। उसका मकसद था कि छोटे नोटों पर लोगों को शक न हो और ये आसानी से दुकानों या बाजार में खप जाएं। आरोपी की पहचान जाकिर खान के रूप में हुई है, जो कोहेफिजा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
एसीपी रिचा जैन ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में वाहन चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा सवार डिलीवरी बॉय को रोका गया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिससे संदेह गहराया। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया, तो उसके पास से नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसके घर में भी नकली नोट रखे हैं।
शनिवार सुबह पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, जहां से 100 रुपए के 72 और 50 रुपए के 59 नकली नोट बरामद किए गए। साथ ही नकली नोट छापने में इस्तेमाल हो रहा कम्प्यूटर और प्रिंटर भी जब्त किया गया।
सब इंस्पेक्टर अहिरवार के अनुसार आरोपी बीते छह महीनों से यह अवैध काम कर रहा था। पुलिस अब उससे नकली नोटों की बिक्री और उसके संभावित नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।